थानों में पुलिसकर्मियों ने सफाई, लगाए पौधे

By :  prem kumar
Update: 2024-06-11 09:36 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रदेशभर में राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत भीलवाड़ा-शाहपुरा जिले के विभिन्न थानों और पुलिस लाइन में विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। वैसे तो राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाता है परंतु इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इसी क्रम में पुलिस दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को स्वच्छता व पौधा रोपण के कार्यक्रम के तहत फूलियाकलां थाना स्टाफ ने थाना परिसर व कार्यालय परिसर में सुबह 6 से 10 बजे तक साफ सफाई की। साथ ही थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी देवराज सिंह सहित थाना स्टॉफ मौजूद रहा। 

रायला से लकी शर्मा के अनुसार रायला थाने में भी पुलिस स्थापना उत्साह पुर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रायला थाने में थानाप्रभारी बच्छराज चौधरी के नेतृत्व में सभी पुलिस के जवान ने मिलकर वृक्षारोपण करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही थाने में सभी स्टाफ ने मिलकर अलग अलग तरह के पौधे लगाकर साफ सफाई की। 12 जून को जिला मुख्यालय शाहपुरा में कई तरह के अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। 

Similar News