फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
By : नरेश ओझा
Update: 2024-07-03 14:00 GMT
शाहपुरा। राजकीय महाविद्यालय खेल ग्राउंड पर चल रही राज्य स्तरीय जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि दिलीप सिंह शेखावत और अध्यक्षता पुष्कर राजी मीणा व विशिष्ट अतिथि शंकर सिंह राठौड़ कन्हैया लाल पुरोहित थे। राजस्थान फुटबॉलर संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने गोल्डन फुटबॉल क्लब उसके सचिव सादिक पठान शाहपुरा का आभार जताते हुए बताया उन्होंने शाहपुरा में एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट का सफल आयोजन करवाया। जिला फुटबाल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि सेमीफाइनल में चार टीमों ने प्रवेश किया। बारा, उदयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ इन चारों टीमों में से बारा और हनुमानगढ़ ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में बारा वर्सेस हनुमानगढ़ टीमों में कांटे की टक्कर के साथ हनुमानगढ़ टीम विजेता रही।