बनेड़ा में तिरंगा यात्रा के दौरान लगे पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

Update: 2025-08-14 10:43 GMT
बनेड़ा में तिरंगा यात्रा   के दौरान लगे पकिस्तान  मुर्दाबाद के नारे
  • whatsapp icon


बनेड़ा के के भंडारी । स्वाधीनता दिवस राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में उपखंड मुख्यालय बनेड़ा पर विधायक के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। यात्रा का शुभारंभ सामुदायिक भवन स्थित गणेश मंदिर परिसर से हुआ, जो नए स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, मुख्य बाजार, चोखी बावड़ी होते हुए खारिया कुंड तक पहुंची। वहाँ से पुनः रवाना होकर यही मार्ग तय करते हुए यात्रा का समापन गणेश मंदिर परिसर में हुआ। बस  स्टेण्ड पर पाक मुर्दाबाद के नारे लगे, 

सर्व समाज, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों और आमजन ने “भारत माता की जय” के नारों के साथ यात्रा में भाग लिया। व्यापारी वर्ग और स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने राष्ट्रीय पर्व पर हर घर तिरंगा लगाने की अपील की।कार्यक्रम में बनेड़ा मंडल अध्यक्ष अशोक चेचाणी, भाजपा नेता लक्ष्मीलाल सोनी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राजमल माली, संयोजक कैलाश माली, पूर्व उपप्रधान गोपाल माली, पंचायत समिति सदस्य महावीर प्रसाद जाट, बाबूलाल माली, किशन माली, महेंद्र नायक सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

रैली 👉   राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में हर घर तिरंगा अभियान तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय से लेकर गोद ली गई बस्ती इंदिरा कॉलोनी, मानपुरा तक रैली का आयोजन किया गया।



 


रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कन्हैया लाल मीणा ने  हरी झंडी दिखाकर किया।  कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने कहा कि 'हर घर तिरंगा' अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना जगाना   है।   रैली में महाविद्यालय के संकाय सदस्य सुबोध कुमार शर्मा, ज्योति रानी रिठोदिया, मीनाक्षी शर्मा, सीताराम,मानसिंह राणावत, राजकुमार मीणा तथा अमृत लाल जीनगर भी उपस्थित रहे।

Similar News