जहाजपुर विधायक जी का अंदाज़ वायरल, ढोल वाले को मारी लात – गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा का वीडियो बना चर्चा का विषय
भीलवाड़ा (हलचल)। जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। आज वजह बनी है उनकी एक हरकत, जिसने गणेश चतुर्थी की खुशियों के बीच तड़का लगा दिया। दरअसल, बेरी खान चौराहे से गणेश महोत्सव समिति द्वारा गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। चारों ओर ढोल-नगाड़ों की गूंज, भक्तिमय माहौल और जयकारों के बीच अचानक विधायक जी का गुस्सा फूट पड़ा।मोटरसाइकिल पर चला रहे विधायक गोपी चंदमीणा ने सामने ढोल बजा रहे युवक को जोरदार लात मार दी। ढोल वाला सड़क किनारे हट तो गया, लेकिन यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया।
लोग कह रहे हैं कि “नैतिकता की दुहाई देने वाली पार्टी के नेता से ऐसी हरकत शोभा नहीं देती।” वहीं कुछ ने चुटकी ली – “विधायक जी ढोल की थाप पर नाचने के बजाय, लात की ताल दिखा बैठे।” मजेदार बात यह रही कि विधायक के पीछे प्रधान पति किशोर शर्मा आराम से बैठे दिखे, और खुद विधायक ने हेलमेट तक नहीं पहन रखा था।
अब ये बोले
वीडियो सामने आने के बाद विधायक बचाव करते हुए कहा- ढोल वाला गाड़ियों के आगे चल रहा था। पीछे से तेज गति में आ रही कोई गाड़ी उसे टक्कर मार सकती थी। ऐसे में उसको साइड में करना चाहता था तो पैर लगाकर इशारा किया था। उसे लात मारने का सवाल ही नहीं उठता, वह तो हमारा कार्यकर्ता है और मेरे लिए सम्माननीय है।
वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल है। कोई इसे पद की गरिमा के खिलाफ बता रहा है तो कोई इसे उनकी आदत मानकर हंस रहा है। कुल मिलाकर, गणेश चतुर्थी पर विधायक जी का यह “लात वाला अंदाज़” सोशल मीडिया का नया मसाला बन चुका है।