जलझूलन महोत्सव की भजन संध्या में गूंजे "कोटड़ी श्याम" के जयकारे

राधिका काबरा, गोकुल शर्मा और छोटू सिंह रावण की प्रस्तुतियों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु;

Update: 2025-09-02 19:25 GMT


कोटड़ी।श्याम सुन्दर शर्मा हलचल 

मेवाड़ अंचल के सुप्रसिद्ध भगवान कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में चल रहे जलझूलन महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार रात भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा और देर रात तक भक्ति रस, देशभक्ति और उल्लास के सुर गूंजते रहे।

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीचारभुजानाथ की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, सचिव श्यामसुंदर चेचाणी, चंपालाल तेली, रामप्रसाद वैष्णव, भरत सिंह, नारायण प्रजापत और राकेश काबरा सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।

भक्ति रस में डूबा माहौल




 


भजन संध्या की शुरुआत भजन गायिका राधिका काबरा ने गणपति वंदना “आओ आओ रे मारा गजानंद प्यारा, मारी सभा में रंग बरसाओ” से की। इसके बाद गायक गोकुल शर्मा ने “मेरा बंगला मेरी गाड़ी” भजन प्रस्तुत कर वातावरण को उल्लासमय बना दिया।

विशेष आकर्षण रहे भजन सम्राट छोटू सिंह रावण, जिन्होंने देशभक्ति भजनों की श्रृंखला गाकर कार्यक्रम को जोश और आस्था से भर दिया। उनकी प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते व नृत्य करते रहे।

श्रद्धालुओं ने लिया भक्ति का आनंद

भजन संध्या में प्रस्तुतियों के दौरान भक्त भाव-विभोर होकर ताली बजाते और नृत्य करते नजर आए। कार्यक्रम में भक्ति रस, देशभक्ति और भजनों के मधुर सुरों ने श्रद्धालुओं को भोर तक मंत्रमुग्ध किए रखा।



 


Similar News