108 एम्बुलेंस कर्मियों ने मनाया पायलेट दिवस,भारतीय सेना को किया समर्पित

Update: 2025-05-26 19:06 GMT

शाहपुरा! शाहपुरा जिला चिकित्सालय मे जिला स्तरीय पायलेट दिवस केक काट कर मनाया गया। जानकारी देते हुए पायलेट भैरू लाल गुर्जर बताया की पायलेट दिवस देश की सेना को समर्पित है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ करारा जवाब दिया,इसलिए यह दिवस भारत की सेना को समर्पित है, 108 एम्बुलेंस पायलेट रात दिन मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं लेकिन ऑपरेशन सिंदूर तहत एम्बुलेंस पायलेट बॉडर पर तैनात रहे,इस उत्सव मौके पर केक काटकर जश्न मनाया गया तथा भारत माता की जय के नारे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान आर एम जितेन्द्र कुमार दाधीच पी एम आयुष भारद्वाज, ई एम ई,अबरार अहमद खान, ई एम ई अमजद खान, पायलट भैरू लाल गुर्जर, गोपाल लाल गुर्जर, मुन्ना लाल गुर्जर ,मोहम्मद हुसैन, सौरभ ,मोसीन, बिट्टू, ईएमटी दर्शन कुमार, फिरोज खान, सलीम खान आदि उपस्थित रहे।

Similar News