शाहपुरा:- बेगू रोड वार्ड नंबर 28 कहार बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से दीवार के नीचे आने से दो बकरियां की दबने से मौत हो गई पार्षद दुर्गा लाल कहार को सूचना मिलते ही प्रार्थी मूलचंद कहार पिता ऊंकार कहार कहार के घर पहुंचकर पार्षद ने घटना की जानकारी शाहपुरा पटवारी गजेन्द्र सिंह को सूचना दी जिस पर पटवारी ने उचित कार्रवाई करने की जानकारी दी।दीवार ढहने से दोनों बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।