कीर समाज छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की मांग

- खुशराज वैष्णव शाहपुरा कीर समाज के लोगों ने शुक्रवार को जयपुर मे कीर समाज की छात्रावास के लिए भूमि आवंटन मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार फूलिया कलां को ज्ञापन सौफा कीर समाज विकास समिति शाहपुरा के नेतृत्व मे सोपे गये ज्ञापन मे बताया कि कीर समाज आर्थिक सामाजिक शेक्षिक और राजनितिक रूप से पिछड़ा हुआ हैं समाज की शेक्षणिक शिक्षा को बेहतर वातावरण मिल सके इसके लिए जयपुर शहर मे छात्रावास निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग की गयी और आगे की रणनीति तैयार करने को लेकर व दिनांक 24 अगस्त 2025 को कीर समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक व दिनांक 25 अगस्त 2025 को विशाल रक्तदान शिविर और प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी को लेकर कीर समाज विकास समिति शाहपुरा द्वारा दिनांक 10 अगस्त 2025 रविवार को श्री राम लक्ष्मण जानकी मंदिर धानेश्वर मे मीटिंग का रखी गयी हैं ज्ञापन देने के लिए कीर समाज विकास समिति शाहपुरा अध्यक्ष दुर्गा लाल कीर सचिव धनराज कीर और द्वारका प्रसाद कीर शोभाराम कीर सूरजकरण कीर साँवर लाल कीर भागचंद कीर घीसा लाल कीर पप्पू लाल कीर आदि समाज जन उपस्थित रहे ।