बागथला के योगी ने वुशु में जीता गोल्ड

Update: 2025-09-18 17:51 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा। 69वीं जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता सेंट पॉल जीवन ज्योति विद्यालय आसींद में आयोजित हुईं। जिसमें 17 वर्ष छात्र वर्ग में कक्षा 12 का छात्र बागथला निवासी विशाल योगी पुत्र समर्थ नाथ योगी ने गोल्ड जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं योगी अब कोटा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। योगी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजनों एवं कोच अंकित योगी को दिया। जिस पर मित्रों, गुरुजनों एवं परिवार जनों में खुशी की लहर हैं।

Similar News