शाहपुरा में कबाड़ गोदाम की जांच के दौरान पुलिस से अभद्रता, पूर्व पार्षद के भाई सहित 3 गिरफ्तार

शाहपुरा (मूलचंद पेसवानी) । शहर के भीलवाड़ा रोड पर स्थित एक कबाड़ गोदाम में पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान आरोपी ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की। न केवल पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की, बल्कि आरोपी ने डीएसपी से भी धक्का-मुक्की की। पुलिस ने इस मामले में पूर्व पार्षद के भाई सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी के निर्देश पर डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई अपनी टीम के साथ क्षेत्र के कबाड़ गोदामों में संदिग्ध चोरी के सामानों की जांच के लिए पहुंचे थे। जांच के दौरान पूर्व पार्षद नाथूलाल कोली के गोदाम में स्टील के बर्तन, लोहे के सरिए, स्कूटी, फ्रिज, 3 कार, एक ट्रैक्टर, थ्रेसर मशीन और कई खुली बाइक मिलीं। जब पुलिस ने इन सामानों के बारे में जानकारी देने के लिए नाथूलाल कोली से रजिस्टर की मांग की, तो वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस ने नाथूलाल को नोटिस जारी किया।
डीएसपी बिश्नोई ने बताया कि लगभग चार महीने पहले कबाड़ गोदामों के संचालकों को थाने बुलाकर उन्हें लेन-देन का रजिस्टर रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अधिकतर ने इसका पालन नहीं किया। इसके बाद पुलिस टीम ने टोल नाके के पास स्थित एक अन्य गोदाम की भी जांच की, जहां उन्हें नाथूलाल के बड़े भाई देवीलाल कोली का सामना हुआ। देवीलाल ने पुलिस से अभद्र व्यवहार किया और डीएसपी बिश्नोई के कॉलर को पकड़ लिया।
विरोध करते हुए देवीलाल की परिवार की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गईं और पुलिस टीम के खिलाफ विरोध जताया। पुलिस ने देवीलाल को राजकार्य में बाधा डालने, मारपीट और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं, सत्यनारायण कोली और लोकेश कोली को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और जांच जारी रहेगी।