शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, इसे सही दिशा में प्रयोग करें”- डॉ बैरवा”

Update: 2025-08-19 12:51 GMT

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा धनोप की राजकीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक संस्था प्रधान वाक्-पीठ के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज राजपूत धर्मशाला, धनोप के माता के पवित्र प्रांगण में सत्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए डॉ लालाराम बैरवा ने कहा कि हमारे विद्यालयों में विद्यार्थियों को मौलिक शिक्षा, नैतिक शिक्षा और संस्कार भी प्रदान करना आवश्यक है।

उन्होंने आगे बताया कि स्वतंत्रता के बाद 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और करोड़ों लोगों के सुझावों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति का निर्माण हुआ, जो विकसित भारत का सपना साकार करने वाली नई पीढ़ी तैयार करेगी।

कार्यक्रम में सीबीईओ शाहपुरा गीता माहेश्वरी, एसीबीईओ - 1 डॉ सत्यनारायण कुमावत, एसीबीईओ - 2 भंवर बलाई, पूर्व मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा, पीईईओ धनोप अभिषेक मिश्रा, सरपंच धनोप रिंकू देवी वैष्णव, प्रधानाचार्य धनोप जितेन्द्र राय उपाध्याय, समाजसेवी लक्ष्मण वैष्णव सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News