फूलियाकलां राजेश शर्मा।
गुरुवार को फूलियाकलां उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित हुई। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा तीन मुख्य बातों पर मुद्दा छाया कि गांव में अधूरी सड़क को पूरा करने, पूरे गांव में नियमित जलदाय विभाग द्वारा पर्याप्त पानी की सप्लाई तथा बिजली विभाग द्वारा नियमित विद्युत आपूर्ति सुचारू देने के मुख्य बिंदु रहे। जनसुनवाई में आसपास कि गांवों के ग्रामीण भी अपनी समस्या को लेकर उपस्थित हुए। फूलियाकलां ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि रामधन जाट के नेतृत्व ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों ने सौंपी शिकायत कि की कस्बे मे होकर गुजर रहे शाहपुरा-केकडी मार्ग पर जगह-जगह हो रहे गड्ढे रोजाना हादसे को निमंत्रण दे रहे है। कस्बे के बहाले से लेकर मानसी नदी तक अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने, नियमित पानी की सप्लाई व नियमित बिजली इत्यादि कार्यों में ग्रामीणों को सुविधा हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देते समय प्रशासक प्रतिनिधि रामधन जाट के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।