जल वितरण कमेटी नाहर सागर व अरवड बांध, की बैठक 25 अक्टूबर को

Update: 2025-10-17 15:21 GMT


भीलवाड़ा, । मध्यम सिंचाई परियोजनाओं में उपलब्ध पानी को रबी फसल वर्ष 2025-26 के लिए जल वितरण कमेटी नाहर सागर, शाहपुरा की बैठक 25 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे रेस्ट हाउस नाहर सागर पर आयोजित होगी। इसी तरह अरवड बांध, फुलिया कलां की बैठक 25 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे रेस्ट हाउस अरवड बांध पर आयोजित होगी। यह जानकारी जल संसाधन खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता ने दी

Similar News