मंत्रालयिक कर्मचारीयो ने विधायक को सौंपा पुकार दस्तावेज

By :  vijay
Update: 2025-08-11 13:59 GMT
मंत्रालयिक कर्मचारीयो ने विधायक को सौंपा पुकार दस्तावेज
  • whatsapp icon

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार | राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन राजस्थान के प्रदेश व्यापी आह्वान पर संगठन की ब्लॉक शाखा शाहपुरा द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील दाधीच के नेतृत्व में विधायक डॉ. लालाराम बैरवा को पुकार दस्तावेज के साथ गुलाब का फूल सौंप कर न्याय की गुहार लगाई। जिला प्रतिनिधि एवं प्रदेश कमेटी सदस्य सूर्य प्रकाश शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालयिक संवर्ग के पदोन्नति पदों के अनुपात के संदर्भ में वित्त विभाग द्वारा नॉर्म्स तय किए हुए हैं जिसके अनुसार पदोन्नति पद स्वीकृत किए जाने का प्रावधान है । माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा 2025 में भी मंत्रालय कर्मचारीयो की पदोन्नति हेतु केडर रिव्यू किए जाने की घोषणा की गई जो अभी तक नहीं हुआ । ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत मंत्रालय कार्मिक हेतु संगठन द्वारा सुस्पष्ट कार्य विभाजन किए जाने की मांग लगातार की जा रही है जो अति आवश्यक होकर जनहित का विषय है । ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारी का नियत जॉब चार्ट नहीं होने से आमजन के कार्य समय पर नहीं होकर बाधित होते हैं । मंत्रालय कर्मचारियों का कैडर रिव्यू करने, ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में स्पष्ट कार्य विभाजन करने की मांग का ज्ञापन पूर्व में सौंपा गया था। सोमवार फिर अपनी मांगों की याद दिलाने के लिए पुकार दस्तावेज के साथ गुलाब का फूल देकर न्याय की गुहार लगाई गई । इस दौरान महामंत्री नानूराम जाट, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, महावीर प्रसाद गुर्जर, शांतिलाल कोली, रेखा खंडेलवाल, खुशबू राठी, अविनाश पारीक,महावीर सेन,दिनेश कुमार बलाई, शिवराज शर्मा, महावीर सिंह,आसाराम कुम्हार,आदि समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News