एक पेड़ मां के नाम मिशन हरियालों राजस्थान के तहत लगाए पौधे सुरक्षा की जिम्मेदारी ली

By :  vijay
Update: 2025-07-27 11:48 GMT
एक पेड़ मां के नाम मिशन हरियालों राजस्थान के तहत लगाए पौधे सुरक्षा की जिम्मेदारी ली
  • whatsapp icon

शक्करगढ़ एक पेड़ मां के नाम मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत रविवार को ग्राम पंचायत बाकरा,किशनगढ़ एवम शक्करगढ़ में चारागाह भूमि में पोध रोपण किया गया सरपंच निशा वीरेंद्र मीना ने बताया की दिनाक 21 जुलाई से 27 जुलाई तक हरियाली तीज के अवसर पर राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 76 वा राज्य सत्रीय वन महोत्सव के तहत विशेष वृक्षारोपण अभियान आयोजित करने के निर्देशानुसार पोध रोपण किया गया पंचायत क्षेत्र में शिक्षा विभाग व ग्रामीणों के सहयोग से 1 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए जिनके फल , फूल एवम छायादार पौधे लगाए इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार मीना , प्रधानाचार्य सोजीराम मीना , कनिष्ट लिपिक कांता मीना ,बलवंत पारिख , रामदयाल यादव ,बजरंग प्रजापत , विक्रम जांगिड़ , प्रकाश सालवी , बहादुर कुमावत ,मुकेश कुमार सहित ग्रामीण मोजूद रहे

Similar News