रायला में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

Update: 2024-04-23 13:48 GMT

रायला ( लकी शर्मा) रायला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव पर बड़े ही धूमधाम के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा की शुरुआत रायला में धुलकोट के हनुमानजी के मंदिर से शुरू होकर बड़े मंदिर, मुख्य बाजार गढ़ के चौक से निकल कर छिपो के मोहल्ले से निकली जिसमे सभी ग्रामवासी उपस्थित थे। शोभायात्रा में पूरे रास्ते युवा बढ़ चढ़ कर अखाड़ा प्रदर्शन कर रहे थे। शोभायात्रा में बैंड बाजे साउंड, के साथ युवा नाचते गाते शोभायात्रा में चल रहे थे।

Similar News