रायला में श्री श्याम सकीर्तन का हुआ भव्य आयोजन, भजनों पर झूमते रहे भक्त
रायला ( लकी शर्मा) रायला में श्री श्याम मित्र मंडल व सभी ग्रामवासियों के सहयोग से आनंद विश्राम कुंज में गुरुवार की रात को द्वितीय वार्षिकोत्सव व भव्य खाटु श्याम सकीर्तन का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। इसमे खाटु बाबा का भव्य दरबार,अखण्ड ज्योत,अलौकिक श्रगार के साथ ही इत्र व पुष्प वर्षा की गई। देर रात चले धार्मिक आयोजन में सैकड़ो की संख्या में धर्म प्रेमी नाचते कूदते नजर आए।
श्यामप्रेमियों ने भजन-कीर्तन का आनंद लिया। खाटू नरेश की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाणधारी की जय, लखदातार की जय, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा आदि जयघोष के साथ पूरा पंडाल खुशियों के साथ झूम उठा।सकीर्तन में जयपुर से आयुष सोमाणी, व दिल्ली से श्याम बाबा की लाड़ली प्रिया प्राची ठाकुर ( दो बहनों की जोड़ी) के द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान किया गया।