रायला की प्राइवेट स्कूल संचालक कर रहे मनमानी शिविरा पंचांग की उड़ाई जा रही धज्जियां
रायला(लकी शर्मा) रायला में निजी विद्यालय संचालक अपनी मनमानी करते नजर आ रहे है। शिक्षा विभाग की ओर से सर्दी से बचाव के लिए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया। लेकिन सरकारी विद्यालयों में तो इस नई समय सारिणी का प्रभावी तरीके से पालन किया जा रहा है लेकिन निजी स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों को ठेंगा दिखा कर अपनी मनमानी चला रहे हैं। नई समय सारणी लागू होने के बाद भी पूर्व के समय अनुसार ही स्कूल जाते छात्रों को देखा जा रहा है। निजी स्कूलो में 9 से 2 बजे का समय तय कर शिविरा पंचांग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। निजी स्कूल मनमानी से समय तय करते हैं। इससे बालको को दिक्कत होती है। सर्दी में ठिठुरते हुए स्कूल जाते हैं। हालांकि शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को सुबह10 से 4 बजे तक शिविरा पंचांग के अनुसार ही स्कूल संचालित करने के आदेश जारी किए है परंतु रायला की पाइवेट स्कूल संचालक अपनी मनमर्जी करते नजर आ रहे है। आप को बता दे की आदेश में यह भी लिखा है कि अगर किसी स्कूल संचालक ने आदेश की अवहेलना की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देखना यह है की यहां क्षेत्र के उच्चाधिकारी किस तरह का एक्शन लेते है।