लाम्बिया विद्यालय के छात्रों को भामाशाहों ने किए शूज वितरण
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-21 11:22 GMT
रायला ( लकी शर्मा) लांबिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को भामाशाहों के सहयोग से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो को शूज़ वितरित किए गए। शूज पाकर सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे इस पुनीत कार्य मे भामाशाह पुलिस थाना कोतवाली के कांस्टेबल चन्द्र भान छिल्लर एवं शक्ति फायनेंस बनेड़ा (शक्ति बन्ना कमालपुरा द्वारा छात्रों को शूज वितरित किये गए संस्था प्रधान ने भामाशाह का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया वही इस मौके पर स्थानीय विध्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान रोहित कुमार शर्मा, सुरेश कुमार गुर्जर, प्रमोद कुमार शर्मा, नंदिता भण्डारी, चंद्र कांता पारीक, बरखा पुरोहित, अंतिंबाला उपाध्याय ईश्वर लाल माली, जीवराराज जाट मौके पर उपस्थित थे।