राष्ट्रीय युवा दिवस पर निकलेगा युग प्रवाह पथ संचलन*

By :  vijay
Update: 2025-01-05 11:07 GMT
राष्ट्रीय युवा दिवस पर निकलेगा युग प्रवाह पथ संचलन*
  • whatsapp icon



रायला ( लकी शर्मा) गुलाबपुरा क्षेत्र के सरेरी उपखंड केंद्र पर मकर संक्रांति व वार्षिक उत्सव तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के निमित्त सरेरी में 15 वर्षों के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा युग प्रवाह पथ संचलन निकाला जाएगा सह उपखंड कार्यवाहक हगामी लाल कुमावत ने बताया कि 12 जनवरी को सरेरी उपखंड के क्षेत्र में आने वाले 36 गांवों की शाखाओं के स्वयंसेवक संचलन में भाग लेंगे जिसमें चार मंडल आते है सरेरी मंडल कंवलियास मंडल सोडार मंडल और टोकरवाड मंडल के स्वयंसेवक भाग लेंगे, पथ संचलन को लेकर आस पास के गांवों में उत्साह है

Similar News