विद्यालय परिवार ने बनाया, सरस्वती मंदिर आज हुई मूर्ति स्थापना

Update: 2025-02-07 11:56 GMT
विद्यालय परिवार ने बनाया, सरस्वती मंदिर आज हुई मूर्ति स्थापना
  • whatsapp icon

रायला । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला के समस्त विद्यालय परिवार के सदस्यों ने आर्थिक सहयोग देकर विद्यालय में मां सरस्वती के मंदिर का निर्माण करवाया। प्रधानाचार्य मनीषा यादव अपनी तरफ से मां सरस्वती की प्रतिमा मंगवाई जिसकी आज पंडित रामराज शर्मा शास्त्री द्वारा विधि विधान से हवन पूजन के साथ मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर में स्थापना की गई। प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी के अनुसार मां सरस्वती की प्रेरणा से विद्यालय परिवार के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में मंदिर निर्माण करने का सुविचार आया सभी स्टाॅफ के साथियों ने विचार का सम्मान करते हुए, सकारात्मक सोच के साथ अपना -अपना योगदान दिया। जिससे मंदिर निर्माण पूरा हुआ। मंदिर निर्माण एवं मूर्ति स्थापना में प्रधानाचार्य मनीषा यादव, प्रेम शंकर जोशी उप प्राचार्य भंवरलाल तेली, आशीष अजमेरा, व्याख्याता नंदराम शर्मा ,कमल कुमार जोशी वरिष्ठ अध्यापिका शशि कला ओझा अध्यापिका लेवल"2 सुनीता भटनागर व्यावसायिक शिक्षक अवधेश टेलर का विशेष योगदान रहा। मूर्ति स्थापना के बाद मां शारदे कीआरती कर, भोग लगाकर सभी विद्यार्थियों को व विद्यालय स्टाॅफ को प्रसाद का वितरण किया गया।

Similar News