रायला थाना क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद

By :  vijay
Update: 2025-02-18 13:49 GMT
  • whatsapp icon


रायला रमेश दरगार में बीती रात स्कॉर्पियो कार चोरी होने से बची गई घटना की जानकारी कार मालिक शाहपुरा बनेडा कांग्रेस प्रतीयाशी नरेंद्र कुमार रेगर ने बताया कि

गाड़ी का लॉक तोड़ते समय गाड़ी में लगा साईरन बजने से चोर भाग गए थे अथक प्रयास के बावजूद भी चोर नहीं पकड़े गए नरेंद्र रैगर का कहना है कि रायला थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं किसी भी चोरी का ख़ुलासा अब तक पुलिस ने नहीं किया है ऐसे में आम जनता का पुलिस से विश्वास उठ रहा है भाजपा सरकार में चोर लुटेरे बदमाश सक्रिय हो रहे है और रायला थाना में जितने पुलिस जवान होने चाहिए उतने नहीं है

रेगर ने कहा कि अभी रायला थाना में परियाप्त जवान अधिकारी नहीं है

Similar News