शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक शक्ति विकास हेतु ब्रह्म मुहूर्त में उठने की डालें आदत
रायला | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला मैं आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पधारी पूज्य साध्वी देव वाणी एवं देव गरिमा ने प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह जल्दी ब्रह्म मुहूर्त में 4:00 बजे से 5:00 बजे तक सभी बालकों को उठ जाने की आदत डालनी चाहिए, साध्वी देववाणी ने बहुत ही मधुर एवं प्रभावी वाणी से बालकों को प्रभावित करते हुए बताया कि सभी को सुबह जल्दी उठने से बालकों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास तीव्र गति से होता है। महिला पतंजलि योग समिति कि राज्य प्रभारी विजय लक्ष्मी एवं जिला प्रभारी नीरा मेहता ने कहा कि इन तपस्वी बहनों के सत्संग एवं प्रवचन सुनने से बालकों का आध्यात्मिक, आत्मिक ,चारित्रिक बुध्दिबल बढ़ने के साथ सर्वांगीण विकास होता है। प्रधानाचार्य एवं भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि साध्वी बहनों द्वारा भीलवाड़ा के शिवाजी गार्डन में प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक प्रतिदिन आयोजित हो रहे नि,:शुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर में विभिन्न शारीरिक व्याधियों, शुगर, बीपी, घुटना दर्द मोटापा के लिए विशेष आसन ,व्यायाम का अभ्यास करवाया जा रहा है, जिसका लाभ उठाकर हमें परम मंगलकारी, आनंदमय जीवन की और अग्रसर होना चाहिए। प्रधानाचार्य मनीष यादव ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी भीमाराम महिला योग समिति की राज्य सोशियल,मीडिया प्रभारी श्याम नवरतन मुख्य योग शिक्षक विजयलक्ष्मी, प्रिया, हिमांशी, धर्मपाल सिंह, रतन सिंह, दुर्गा लाल जोशी हिमांशु आदि उपस्थित थे।