रायला में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

Update: 2025-04-12 13:38 GMT
रायला में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा
  • whatsapp icon

रायला (रमेश दरगड़) रायला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव पर बड़े ही धूमधाम के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा की शुरुआत रायला में धुलकोट के हनुमानजी के मंदिर से शुरू होकर बड़े मंदिर, मुख्य बाजार गढ़ के चौक से निकल कर छिपो के मोहल्ले से निकली जिसमे सभी ग्रामवासी उपस्थित थे। शोभायात्रा में पूरे रास्ते युवा बढ़ चढ़ कर अखाड़ा प्रदर्शन कर रहे थे। शोभायात्रा में बैंड बाजे साउंड, के साथ युवा नाचते गाते शोभायात्रा में चल रहे थे। जगह-जगह पर क्षेत्र वासियों द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई एवं शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों का स्वागत, अभिनंदन किया गया।रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी मय ज़ाब्ता मौजूद थे

Similar News