रायला में कलश यात्रा के साथ भव्य रामकथा का शुभारंभ

Update: 2025-09-23 11:35 GMT

रायला (लकी शर्मा)। रायला चौराया स्थित मंसापूर्ण बालाजी मंदिर पर भव्य रामकथा का आयोजन शुरू हुआ। ग्रामवासियों और रामभक्तों द्वारा कथा की शुरुआत कलश यात्रा से की गई। यह यात्रा श्री शिव मंदिर बापूनगर से प्रारंभ होकर मंसापूर्ण बालाजी मंदिर पहुंची, जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रामकथा का वाचन कारोई निवासी प्रसिद्ध कथा वाचक मनोहर राम महाराज कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी रतन दास महाराज ने बताया कि 51 कलशों के साथ 22 सितम्बर को रामकथा का शुभारंभ हुआ है, जिसका समापन 30 सितम्बर को होगा।

रामकथा के व्यवस्थापक कन्हैया लाल चौहान ने जानकारी दी कि समापन अवसर पर प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा।

शुभारंभ अवसर पर ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें राजेंद्र व्यास, रामजस राठी, जुगल किशोर पंवार, बाबूलाल मेवाड़ा, पवन चौहान, चेतन पंवार, पंकज चौहान, जय सिंह चौहान सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Similar News