पाँच हजार रुपये के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

Update: 2025-09-30 08:37 GMT

रायला (लकी शर्मा)। रायला थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पाँच हज़ार रुपये के फरार चल रहे 2 वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव (आई.पी.एस.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा पारस जैन के मार्गदर्शन तथा वृत्ताधिकारी गुलाबपुरा जितेन्द्र सिंह और थानाधिकारी रायला बच्छराज चौधरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायला थाना पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अलग-अलग प्रकरणों में पाँच-पाँच हजार रुपये के इनामी दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पहली कार्यवाही में पुलिस ने प्रकरण संख्या 201/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी महेंद्र बंजारा पुत्र लक्ष्मण बंजारा, निवासी बंजारों का खेड़ा, डाबला थाना बनेड़ा, जिला भीलवाड़ा को दबोचा। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।

दूसरी कार्यवाही में पुलिस ने प्रकरण संख्या 02/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी 22 वर्षीय राजु सुधार पुत्र लेहरुलाल सुथार, निवासी सिरोड़ी थाना चन्देरिया, जिला चितौड़गढ़ को गिरफ्तार किया। इस आरोपी पर भी पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Similar News