रायला में रात्रि चौपाल 29 काे
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-05-27 12:12 GMT
बनेड़ा (हेमराज तेली) । बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने जिला कलक्टर शाहपुरा के प्रदत्त निर्देशानुसार 29 मई 2024 को सायं 5 बजे से ग्राम पंचायत रायला के ग्राम पंचायत भवन में अधोहस्ताक्षरकर्ता की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बनेड़ा ब्लॉक के सभी अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। ओर विकास अधिकारी पंचायत समिति बनेड़ा को लेख भेजा गया कि ग्राम पंचायत भवन रायला में रात्रि चौपाल आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा उक्त रात्रि चौपाल के संबंध में प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।