रायला में 3 घंटे की हल्की बारिश ने खोली रेल्वे की घटिया निर्माण कार्य की पोल

Update: 2024-12-28 11:36 GMT

रायला ( लकी शर्मा)।  रायला में रेल्वे डिपार्टमेंट द्वारा रेल्वे फाटक व रेल्वे स्टेशन के आस पास कराए गये सड़क मरम्मत निर्माण कार्यो की अब पोल खुलने लगी है। रेल्वे विभाग की निर्माण एजेसी के माध्यम से रेल्वे विभाग ने सड़को की मरम्मत कार्य के लिए लाखो रु के कार्य करवाये गये जो घटिया निर्माण के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।

आप को बता दे की रायला में रेलवे फाटक के पास बीते दिनों टूटी सड़क की मरम्मत करने के लिए रेलवे डिपार्टमेंट ने कुछ दिनों पहले सड़क तो बनवा दी लेकिन नई बनाई गई सड़क की पोल गुरुवार को हुई मावट 3 घंटे की बरसात ने खोल दी जिस कारण सड़क टूट गई और सड़कों पर पानी भर गया जिसके कारण आमजनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर मौजूद आमजन का कहना था की रेलवे डिपार्टमेंट के द्वारा इस रेलवे फाटक के आसपास कई बार सड़क कयवमरम्मत करवाई जाती है लेकिन कुछ समय बाद ही यहां की सड़के टूट जाती है। इसका मुख्य कारण यह है कि यहां घटिया निर्माण सामग्री को उपयोग में लिया जाता है इसी कारण आए दिन यहां की सड़कों के यही हालात होते है।

Similar News