एसीबी की टीम पहुंची रायला

Update: 2024-07-24 08:09 GMT
एसीबी की टीम पहुंची रायला
  • whatsapp icon

रायला (लक्‍की शर्मा)। भीलवाड़ा की एसीबी टीम परिवहन इंस्पेक्टर महेश पारीक के पैतृक गांव रायला में पहुँची जहा उनकी पत्नी माँ सहित पुत्र के खाते की  जानकारी भारतीय स्टेट बैंक रायला से ली गई है। वही एसीबी की टीम ने बैंक लॉकर की भी जांच की गई। लॉकर में सोना मिलने की सूचना भी आ रही है। आप को बता दे कि अजमेर एसीबी टीम ने कल आरटीओ दस्ते पर की थी कार्यवाही की थी। इस कार्यवाही के दौरान परिवहन इस्पेक्टर महेश पारीक सहित 6 लोगो को भीलवाड़ा चित्तौड़ बाईपास हजारी खेड़ा के पास अवैध वसूली करते पकड़ा है।

Similar News