शीत लहर एवं रूह कंपाती ठंड से बचाव के लिए वितरित की ऊनी जर्सीयां

Update: 2025-01-14 11:51 GMT


रायला ।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में संचालित करुणा क्लब के विशेष आग्रह पर आज कक्षा 6 से 12 के 101 जरूरतमंद बालको को शीत लहर,रूह कंपाती ठंड से बचाव के लिए भामाशाह अंजना बियानी, श्रवण कुमार बियानी कोलकत्ता की और से व्यवसायी सौरभ सामरिया के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाचार्य मनीषा यादव की अध्यक्षता में निशुल्क ऊनी जर्सीयां वितरित की गई। उप प्राचार्य प्रेम शंकर जोशी के अनुसार विद्यालय में संचालित करुणा क्लब समय-समय पर जरूरतमंद बालकों के प्रति करुणा भाव दर्शाते हुए भामाशाहों प्रेरित करने का कार्य करता है। जर्सी वितरण कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता नंदराम शर्मा ने किया। आयोजन में अवधेश टेलर, भंवर लाल तेली, कमल कुमार जोशी, सुनीता भटनागर, सुमित्रा लड्ढा सुचिता गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

Similar News