रामपुरिया में शिक्षकों की कमी स्कूल के बाहर की गई तालाबंदी

Update: 2025-02-28 07:17 GMT

रायला ( लकी शर्मा) रायला क्षेत्र के रामपुरिया गाँव की सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षण कार्य प्रभावित होने के कारण शुक्रवार को ग्रामीणों विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पडा़। स्कूल खुलते ही ग्रामीणों ने शिक्षकों को स्कूल से बाहर निकालकर ताला जड़ दिया । कई घण्टो तक चली तालाबंदी के दौरान स्कूल पूर्णतया बंद रही। ग्रामीणों विद्यार्थियों ने शिक्षक लगाने की मांग को लेकर शिक्षाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार स्कूल में स्वीकृत पदों में से कई पद रिक्त होने के चलते स्कूल में शिक्षण कार्य ठप पडा़ हुआ है। कई बार ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते शुक्रवार को सरपंच की अगुवाई में सैकडों ग्रामीणों विद्यार्थियों ने स्कूल पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए।

Similar News