रायला में श्री श्याम सकीर्तन 9 मई को
रायला ( लकी शर्मा) रायला के आनंद विश्राम कुंज में 9 मई गुरुवार को द्वितीय वार्षिकोत्सव श्री श्याम सकीर्तन( भजन संध्या) का आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल एव सभी ग्रामवासी रायला द्वारा किया जाएगा। भजन संध्या में बाहर से आए कलाकार श्री श्याम प्रभु के भजनो की मनमोहक प्रस्तुतिया देगे. आयोजक मंडल के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया की 9 मई को शाम 7.30 बजे से रायला के आनंद आश्रम में खाटु बाबा का भव्य श्रंगार किया जाएगा। भजनों की प्रस्तुति जयपुर से आयुष सोमाणी, व दिल्ली से श्याम बाबा की लाड़ली प्रिया प्राची ठाकुर ( दो बहनों की जोड़ी) के द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही पुष्प वर्षों के साथ इत्र वर्षों की जाएगी। श्याम मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने सभी भक्तों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की