टावर की RRU मशीने चुराने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

Update: 2025-01-06 09:56 GMT

रायला( लकी शर्मा) भीलवाड़ा जिले की रायला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की तरफ से आ रही मारुति कार को रोक कर सघन तलाशी ली तो मारुति कार की डिग्गी में टावर की 4 RRU मशीने रखी हुई थी जिसकी कीमत करीब लाखो रु आंकी जा रही है वही यह RRU मशीन नेटवर्क सेटअप करने में काम आती है।

थानाधिकारी बछराज चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में थाने के बाहर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी की जा रही थी वही तेज रफ्तार मारुति कार HR38 AD 0669 भीलवाड़ा की तरफ से आ रही जिसे रोककर पूछताछ की तो चालक द्वारा संतोषपद जवाब नही देने के चलते गाड़ी की तलाशी ली तो डिग्गी में ऐयरटेल टावर की मंहगी RRU मशीने रखी हुई थी मारुति कार में सवार तीनो लोगो को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की तो चितौड़ जिले के गंगरार व भदेसर थाना क्षेत्र से टावर की मशीनों को चोरी करना कबुल किया। हालांकि यह बदमाश चोर जयपुर में इन मशीनों को बेचने की फिराक में जा रहे थे जिसके पहले ही यह रायला थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कार में रखी टावर की मशीनों के साथ ही कार को जब्त कर कार में सवार 36 वर्षीय उदय सिह पुत्र चन्दपाल लोधा( राजपूत), निवासी उत्तरप्रदेश हाल निवासी मानसरोवर झील पटेल नगर प्रताप नगर थाना भीलवाड़ा, व 31 वर्षीय देवेन्द पुत्र गेंदा लाल लोधा( राजपूत) निवासी उत्तरप्रदेश हाल निवासी मानसरोवर झील पटेल नगर प्रताप नगर थाना भीलवाड़ा के साथ ही 21 वर्षीय अभिनिष पिता ज्ञानसिंह लोधा ( राजपूत) निवासी देहात उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है।

Similar News