कालीबाई स्कूटी योजना में मेधावी छात्रा को मिली स्कूटी

By :  vijay
Update: 2025-06-29 10:47 GMT
कालीबाई स्कूटी योजना में मेधावी छात्रा को मिली स्कूटी
  • whatsapp icon



रायला राजस्थान सरकार की बालिकाओं की उच्च शिक्षा के प्रति लगन हेतु महत्वाकांक्षी योजना मेधावी छात्राओं को कालीबाई स्कूटी योजना वितरण की गई बीएससी फाइनल 2025 सानिया मंसूरी पुत्री मुबारक हुसैन मंसूरी को कालीबाई स्कूटी वितरण योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा चयन किया गया अजमेर के गेगल कस्बे के इंडस्ट्रियल एरिया में बालिका को स्कूटी का वितरण राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री देवनारायण बोर्ड के चेयरमेन ओम प्रकाश भड़ाना ने अजमेर जिले के नोडल महाविद्यालय कन्या महाविद्यालय अजमेर द्वारा आज दिनांक 28 जून 2025 को वितरण की गई उक्त छात्रा विजयनगर के निजी महाविद्यालय श्री प्रागय महाविद्यालय में बीएससी की नियमित छात्र के रूप में अध्यनरत थी बीएससी फाइनल में 89 प्रतिशत अंक अर्जित किए विदित रहे उक्त स्कूटी वर्ष 2022_23 के सत्र से लम्बित की थी किंतु राज्य सरकार द्वारा किसी कारण से देरी होने से अब उसका वितरण हुआ

Similar News

2500 पौधे लगाए