कुंडिया कला की सरकारी स्कूल में छात्राओं को बांटी साइकिल, छात्राओं के खिले चेहरे

By :  vijay
Update: 2025-01-22 12:51 GMT



रायला ( लकी शर्मा) कुंडिया कला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार की ओर से संचालित की गई निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा नवी की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।

मौके पर मौजूद रहे अतिथि ने कहा यह योजना छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने व उनकी पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार की सराहनीय पहल है। साइकिल से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी। जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहे । साइकिल प्राप्त करके छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

इस मौके पर संस्था प्रधान मोनिका चंदेल, हरीश बैरवा,दलपत सिंह,रामपाल बलाई,भवर सिंह महावीर सिंह,महेंद्र सुवालका, नारायण नाथ, शिवराज बैरवा सहित विद्यालय स्टाफ के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Similar News