रायला में केबिनेट मंत्री कुमावत का किया स्वागत
By : vijay
Update: 2025-03-09 08:01 GMT
रायला( लकी शर्मा) कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का रायला आगमन पर ईरास चौराहे पर स्थित पतंजलि आयुर्वेद चिकित्सा केन्द्र पर समाज के प्रबुद्धजनों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत स्मान किया।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को रायला क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और क्षेत्र मे संचालित गोशालाओ के विकास एवं सुधार एवं सड़क पर विचरण कर रहे आवारा पशुओ के कारण हो रही समस्या के स्थायी समाधान हेतु निवेदन किया वही रायला उपखंड क्षेत्र की जन समस्या के बारे में अवगत करवाया गया।
इस मौके पर बागा का खेड़ा सुरेश कुमावत मुकेश कुमावत नंद लाल कुमावत, सांवर कुमावत रामपुरा हीरा लाल कुमावत उदलपुरा नारायण कुमावत शंभूपुरा.बजरंग कुमावत अनुशील कुमावत सभी समाज के पबुद्धजन व व्यापार बंधु के साथ समस्त ग्रामीण मौजूद थे