रायला में धूमधाम से आयोजित होगा चौथ माता जी का मेला

By :  vijay
Update: 2024-10-04 13:27 GMT
  • whatsapp icon



रायला( लकी शर्मा) रायला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि चौथ के दिन रविवार को चौथ माताजी के मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा।

रायला सरपंच गीता देवी जाट ने जानकारी देते हुए कहा की मेले में ग्राम पंचायत ने सफाई, पानी व लाइट की सम्पूर्ण व्यवस्था की है। साथ ही आस पास के क्षेत्र के भक्त रायला के चौथ माता जी के मंदिर में दूर दराज से यहां दर्शन करने आते है ओर मेले का आनन्द लेते है। मेले में खान पान की दुकानों के साथ ही बालको के झूले चकरी डोलर जैसे कई खिलौने की दुकानें लगाई जाती है। जिसमे सभी क्षेत्र वासी उमगता के साथ आनद लेते है।

Similar News