पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर में संतोक देवी अपनी खुशी जाहिर करते हुए बोली–"म्हारे घर प्रशासन आया पावन"

By :  vijay
Update: 2025-06-30 12:22 GMT
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर में संतोक देवी अपनी खुशी जाहिर करते हुए बोली–"म्हारे घर प्रशासन आया पावन"
  • whatsapp icon

रायला (रमेश दरगड़)पंचायत समिति बनेड़ा की ग्राम पंचायत डाबला में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्वल पखवाड़ा शिविर में शिविर प्रभारी/ उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास की उपस्थिति में आयोजन किया गया। शिविर में डाबला निवासी संतोक देवी रेगर उक्त शिविर में उपस्थित हुई। संतोक देवी द्वारा शिविर प्रभारी को अवगत कराया गया कि उनके पति के देहावसान के बाद उनके तीन बच्चों का पालन पोषण करना कठिन हो गया है, उसकी पालनहार की पेंशन 2024 से अटकी हुई है, परिवार के रहने के लिए घर नहीं है। जिस पर संवेदनशील व्यवहार करते हुए शिविर प्रभारी ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, तत्पश्चात समस्त विभागों द्वारा ऑब्जेक्शन क्लियर करवा कर फिर से पालनहार योजना चालू करवाई गई।

संतोक देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर भी दिया गया और इस योजना की एक किस्त भी आवेदक के खाते में आ गई है।

संतोक देवी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए "म्हारे घर प्रशासन आया पावन , शिविर प्रभारी व राज्य सरकार को इस कार्यक्रम के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। इस शिविर में ब्लॉक स्तरीय समस्त अधिकारी / कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News