गोरा का खेड़ा प्रधानाचार्य तेली को मिली डॉक्टरेट उपाधि

By :  vijay
Update: 2025-03-29 10:15 GMT
गोरा का खेड़ा प्रधानाचार्य तेली को मिली डॉक्टरेट उपाधि
  • whatsapp icon

रायला ( लकी शर्मा) अजमेर में आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के 12 वे दीक्षांत समारोह में रायला निवासी जमना लाल तेली को वाणिज्य क्षेत्र में ABST विषय में शीर्षक "भारत में सामाजिक निगमीय उत्तरदायित्व का प्रभाव" (भारत की चुनिंदा सार्वजनिक कम्पनियों का विश्लेषण) पर शोध कार्य पूरा करने के लिए दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे द्वारा शोध उपाधि प्रदान की गई l वर्तमान में डॉ. जमना लाल तेली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरा का खेड़ा ब्लॉक बनेडा जिला भीलवाड़ा में प्रधानाचार्य के पद पर अपनी सेवायें दे रहे हैं l

Tags:    

Similar News