रायला में सड़कों और गलियों में गंदगी का अंबार ढेर लोगों का चलना हुआ मुश्किल बदबू से लोग परेशान*

By :  vijay
Update: 2025-02-26 12:46 GMT
रायला में सड़कों और गलियों में गंदगी का अंबार ढेर लोगों का चलना हुआ मुश्किल बदबू से लोग परेशान*
  • whatsapp icon



रायला( लक्की शर्मा ) रायला में उप तहसील के पास गलियों में गंदगी के अंबार से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। गंदगी के कारण लोगो का जीना मुश्किल हो रहा है। सड़क जर्जर होने से हालत ये हैं कि बाइक सवार व पैदल चलने वाले राहगीरों को आने जाने में दिक्कत होती है।

रायला की हर गालियों के साथ ही उपतहसील के पास वाली गलियों में कूड़े-कचरा का ढेर व जलभराव हुआ पड़ा है। ।यहां की खस्ताहाल सडकें विकास के दावों की पोल खोल रही हैं आलम यह है कि कहीं सड़क पर गड्डा तो कहीं गड्ढे में सड़क हो गई है इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर चेत नहीं रहे है। इन सड़कों की कोई सुध लेने को तैयार नही है। यहां गलियों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है

गलियों की सड़कों पर सिर्फ कूड़ा कचरा ही नजर रहा है। कूड़े के ढेर से बदबू भी आ रही है। जिससे क्षेत्रवासियों का चलना मुश्किल हो गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इस ओर किसी का ध्यान नही जा रहा है.

Similar News