रायला में चोरों का बढ़ता फुलता कारोबार,दिनदहाड़े हाइवे पर खड़ी ट्रक से चुराया बैग, नगदी सहित आवश्यक दस्तावेज चोरी
रायला ( लक्की शर्मा) रायला में चोरों के हौसले बुलंद है तो वही पुलिस भी इन चोरों तक पहुचने में नाकाम साबित हो रही है। आए दिन चोर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो रहे है। पुलिस इनका खुलासा करने में कमजोर शाबित हो रही है। चोर कभी मंदिर, मकान तो कभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं। वही भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाइवे 48 पर बुधवार को दोपहर 12 बजे ट्रक चालक ने हाइवे पर स्थित बजरंग बली होटल के बाहर ट्रक को खड़ी कर खाना खाने के लिए रोकी जिसके बाद कुछ समय बाद ही ट्रक में रखा बैग चोरी हो गया।
ट्रक चालक ने जानकारी देते हुए कहा की ट्रक में रखे बेग में 5500 रु नगद व डाइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड आधार कार्ड के साथ ही चालक के पहनने वाले कपड़े भी थे जिसे चोर उच्चको ने दिनदहाड़े चुरा किया। जिसकी जानकारी भी रायला पुलिस को दी है पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। वही चालक का कहना था की अगर इस तरह दिनदहाड़े चोरों के हौसले बुलंद होंगे तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहती होगी।