रायला में पहली बार कावड़ यात्रा का आयोजन 3 अगस्त को

By :  vijay
Update: 2025-08-01 15:19 GMT
  • whatsapp icon

रायला कस्बे में पहली बार भगवान भोलेनाथ के भक्तों द्वारा भव्य गाजे-बाजे के साथ कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। "धर्म ध्वजा के साथ भगवान भोलेनाथ की जयघोष" करते हुए यह यात्रा 3 अगस्त 2025, को प्रात: 8 बजे से शुरू होगी।

यात्रा बालाजी मंदिर चौराहा रायला स्कूल रोड से आरंभ होकर त्रिनेत्र महादेव मंदिर कंवलियास तक जाएगी। यात्रा के दौरान हरिद्वार से लाया गया पवित्र गंगाजल त्रिनेत्र महादेव को अर्पित किया जाएगा।

इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को नि:शुल्क कावड़ बालाजी मंदिर चौराहा से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, सभी भक्तों को यात्रा के पश्चात वाहन द्वारा वापसी की सुविधा भी आयोजकों द्वारा दी जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महेश गुर्जर (बबलू) ने बताया कि यह आयोजन रायला क्षेत्र में पहली बार इतने भव्य स्तर पर हो रहा है, जिसमें सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।

Tags:    

Similar News

2500 पौधे लगाए