रायला से निकली कावड़ यात्रा त्रिदेव महादेव मंदिर पहुँची हुआ जलाभिषेक

By :  vijay
Update: 2025-08-03 09:58 GMT
रायला से निकली कावड़ यात्रा त्रिदेव महादेव मंदिर पहुँची हुआ जलाभिषेक
  • whatsapp icon



रायला ( रमेश दरगड़)सावन के माह में महादेव की भक्ति का दौर जारी है रायला ग्राम के श्रद्धालुओं और विश्व हिंदू परिषद रायला खण्ड के द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला ।कावड़ यात्रा सवेरे आठ बजे गेवरिया महादेव मन्दिर से प्रारंभ हुई और कवलियाश के त्रिनेत्र महादेव मंदिर पर संपन्न हुई ।जहां श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया ।कावड़ यात्रा में 1200 भगतो ने भाग लिया यात्रा के दौरान भक्तों ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ वातावरण को मैं भक्ती मय बना दिया ।रायला क्षेत्र के वसियों के द्वारा हर जगह अल्फ़ाहार की व्यवस्था की गई थी । कवलियास गाँव के लोगों ने भी कावड़ियो का स्वागत किया ।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी मय ज़ाब्ता के साथ मौजूद थे गुलाबपुरा थाना पुलिस भी मौजूद रही थी

Tags:    

Similar News

2500 पौधे लगाए