कुंडिया कला विद्यालय भवन की जर्जर हालत को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-08-05 18:20 GMT
कुंडिया कला विद्यालय भवन की जर्जर हालत को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon

रायला(लकी शर्मा)।रायला क्षेत्र के कुंडिया कला की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की खस्ताहाल स्थिति को लेकर मंगलवार को अभिभावक व ग्राम वासियों ने मिलकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि विद्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। विद्यार्थियों की जान पर खतरा मंडराने लगा है।

विद्यालय की छत टपकती है, दीवारों में दरारें हैं, फर्श उखड़े हुए हैं और बारिश के दौरान कक्षाओं में पानी भर जाता है। विद्यालय में पेयजल की भी समस्या है जहा पानी पीने की टंकी है वो भी पुरी तरह से जर्जर है वो कभी भी गिर सकती है

गाँव के भामाशाह पिन्टू सिह ने जानकारी देते हुए कहा की SMC बैठक में कई बार इन समस्याओं को उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते आज यह ज्ञापन सौंपा गया, ताकि शीघ्र मरम्मत कार्य हो सके और विद्यार्थियों को सुरक्षित व सुविधाजनक शैक्षणिक वातावरण मिल सके इस मौके पर नवरतन मल दुग्गड,शोभा लाल जोशी,मोहन सिंह,भगवती प्रसाद, महेंद्र सिंह,बलवीर सिंह,रामपाल,भवर सिह,भवर जोशी, रामलाल बैरवा सुरेश कुमार जांगिड़ व गाँव के कई लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News