राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर, आयोजित हुई मॉडल प्रदर्शन प्रतियोगिताएं
रायला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मॉडल प्रदर्शन प्रतियोगिता में आयोजित की गई। प्रभारी सुचिता गुप्ता के अनुसार प्रदर्शित मॉडल्स का दक्ष निर्णायकों द्वारा पारदर्शी मूल्यांकन किया गया जिसमें उच्च वर्ग (कक्षा 11) में प्रथम खुशी बानो द्वितीय पृथ्वीराज चौहान तृतीय अंजली चौधरी (मध्यम वर्ग) कक्षा 9 में प्रथम राहुल गुर्जर द्वितीय रामकिशन माली तृतीय लकी जोशी जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 में प्रथम तनु कुमावत तृतीय मोहसिन खान तृतीय गुंजन टेलर के मॉडल रहे। आज प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी प्रभारी सुचिता गुप्ता ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य भंवर लाल तेली, व्याख्याता सुरेश सोगन ,नंदराम शर्मा, शारीरिक शिक्षक विशाल खोईवाल, प्रयोगशाला सहायक संतोष खाचरिया, अदिति दाधीच उपस्थित थे।