लोहार समाज के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष संपतलाल का रायला में स्वागत

Update: 2025-08-03 15:49 GMT

रायला (लकी शर्मा)।  जांगड़ा लोहार समाज पुष्कर, राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष संपतलाल लोहार (जूनीखेड़ा) के प्रथम रायला आगमन पर चौथ मातेश्वरी कार्यकारिणी, लोहार समाज एवं युवा संगठन रायला टीम द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। समाजबंधुओं ने उन्हें माला पहनाकर व राजस्थानी परंपरागत साफा पहनाकर सम्मानित किया।

प्रदेशाध्यक्ष संपतलाल लोहार ने चौथ मातेश्वरी मंदिर में माता रानी की धोक लगाकर आशीर्वाद लिया व भगवान विश्वकर्मा की जयघोष के साथ अपने उद्बोधन में समाज के प्रति अपनी योजनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही समाज में झगड़ा निवारण हेतु राशि निर्धारित कर समाधान की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।

Similar News