हनुमान मंदिर में पोष बड़े का लगाया भोग

By :  vijay
Update: 2025-01-07 13:48 GMT



रायला हनुमान मंदिर में महिलाओं ने मंगल गीत सुंदरकांड पाठ वह रामायण का पाठ किया ।केसरी के लाल, संकट हरने वालों को हनुमान कहते हैं, राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना, खुश होंगे हनुमान राम किए जा, हनुमान तुम्हारा क्या कहना, आदि भजनों गाए

रायला बापू नगर चौराहे पर संकट मोचन मंदिर में हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी ग्रामवासियों ने भजन कीर्तन का आयोजन किया ।पंडित रतन दास वैष्णव ने बताया कि मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में महिला मंडल द्वारा सर्दी को देखते हुए भगवान को ऊनी अद्भुत चोला चढ़ाया गया और भगवान को पोष बड़े का भोग लगाया गया।

Similar News