2500 पौधे लगाए

रायला (लकी शर्मा)।बनेड़ा हरियाली तीज के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान की अध्यक्षता में 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के तहत पंचायत समिति बनेड़ा में ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम “मारुति नन्दन गौशाला ग्राम पंचायत उपरेड़ा” में भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत फलदार पौधों के रोपण से हुई। महिला पर्यवेक्षिका रीना कंवर द्वारा पौधारोपण कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई।
इस अवसर पर आम, अमरूद, जामुन, नींबू, अनार, एप्पल बेर, सिताफल आदि के 1500 फलदार पौधे लगाए गए। इसके अलावा मियावाकी पद्धति से 1000 पौधारोपण किया गया, वहीं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल भीलवाड़ा द्वारा 2500 पौधे लगाए गए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि गोपाल चरण सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष अशोक चोपाणी, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, परमेवर लाल पारीक, रामदयाल ओझा, श्याम लाल शर्मा, पंचायत समिति सदस्य चेचू लाल गुर्जर, धर्मपाल परसोया (विकास अधिकारी), तहसीलदार नारायण शर्मा, महेश व्यास (ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी), प्रशासक ईश्वर सिंह कनावत, उपसरपंच रामप्रसाद गुर्जर, महिला पर्यवेक्षिका रीना कंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्मिकों सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम मंच का संचालन स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार टेलर ने किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष ने ग्रामवासियों को पौधारोपण के महत्व की जानकारी दी और उन्हें फलदार पौधों की देखरेख व संरक्षण हेतु प्रेरित किया।