
रायला (रमेश दरगड़)हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत् 2082 चित्र शुक्ल को रायला में हिंदू नववर्ष धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर नगरवासियों का शुभकामनाओं संदेश और भगवा वेश भूषा सहित तिलक लगा कर स्वागत किया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और सभी हिन्दू संगठनों ने रायला में विशाल शोभा यात्रा निकाली साथ ही कलश यात्रा भी निकाली गई भगवा ध्वज के साथ नाचते गाते एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएँ दी शोभायात्रा शिवा जी चौक से शुरू होकर रायला के सदर बाज़ार से होते हुए नगर भ्रमण कर गढ़ के चौक में सम्पन्न हुई जहाँ पर रायला के वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत सम्मान किया गया ।भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।