रायला में प्रत्येक शनिवार को धूमधाम से सुदरकाण्ड के पाठ का हो रहा आयोजन*

By :  vijay
Update: 2024-09-22 10:02 GMT
  • whatsapp icon

रायला( लकी शर्मा) रायला में पिछले कई समय से हिंदू संगठनो के सभी सनातनी धर्म के लोगो के द्वारा हर सप्ताह के शनिवार को अलग अलग मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बताया गया की 21 सितंबर शनिवार को 68वा सुंदरकांड *श्रीं राधा कृष्ण - शिव मन्दिर, पीपली मोहल्ला* में संगीतमय सुन्दर काण्ड का पाठ का आयोजन किया गया वही यह मण्डल पिछले 68 शनिवार से सक्रिय रहते हुए क्षेत्र के अलग-अलग हर मंदिर में अखंड सुंदरकांड के पाठ का आयोजन कर रहा है। मंडल के कार्यकर्ताओं ने सभी ग्राम वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि हिंदुत्व की भावना रखने वाले सभी क्षेत्रवासी हर शनिवार को सुंदरकांड के पाठ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर एकता का परिचय देवे।

Similar News